महाशिवरात्रि: तोप से उगलेंगी फूल, शाही सवारी निकलेगी दोपहर नीलकंठेश्वर महादेव से- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
तोप से निकले पुष्प और फूलों की होली के साथ भगवान शंकर की भक्ति करते हुए भक्तजन आज शहर की सड़कों पर उतरते नजर आएंगे। शिवरात्रि के अवसर पर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शंकर की शाही पालकी नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी जिसमें विभिन्न अखाड़ों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रहेगी।

भगवान शिव की पावन नगरी शिवपुरी मे हर साल बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलती है। 18 फरवरी शनिवार को और भी शाही सवारी निकाली जा रही है।बाबा की शाही सवारी मे सम्मिलित होकर झांकी इस बार आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सभी शिव भक्तों से अपील की है कि जब भी भगवान शंकर की शाही सवारी निकले उस दौरान वह अपने प्रतिष्ठान और घरों से बाबा का फूल वर्षा, और पूजन अर्चना कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करें।