शिवपुरी। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ शिवपुरी की कांग्रेस में जान फूंकने के लिए बैराड़ में एक सभा ले रहे है। इस सभा को लेकर जिला कांग्रेस पिछले 15 दिनो से तैयारी कर रही है। इस सभा के कारण कांग्रेस में उत्साह का माहौल भी देखने को मिल रहा है।
बैराड में 10 फरवरी को नवीन कृषि मंडी में कांग्रेस के नाथ कमलनाथ की सभा के लिए विशाल टेंट 2 दिन पूर्व से लगना शुरू हो गया है। बैराड में कांग्रेस के नेता बैनर पोस्टर लगाने की होड मच रही है। ऐसे में बताया जा रहा है कि एक पोहरी विधानसभा के नेता और शिवपुरी के जिला स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी आपस में एक बैनर की जगह को लेकर उलझ गए। आपस में जमकर विवाद होने की खबर आ रही है। अब इस विवाद का अन्य कांग्रेसियों को जानकारी मिली तो उन्होने पहुंचकर मामले को शांत कराया।