शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कलेक्ट्रेट से आ रही हैं जहां एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि कलेक्टर साहब! आप मेरी शादी करवा दो। मैं अपना करियर बनाना चाहता हूं, मेरा बड़ा भाई मुझे बहुत परेशान करता हैं मैं अपने भाई से छुटकारा पाना चाहता हूं साहब, इसलिए आप मेरी शादी करवा दो। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।
जानकारी के अनुसार जीतू नागर निवासी लुधावली ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर रविंद्र चौधरी को बताया कि साहब! मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं। मेरा बड़ा भाई मुझसे जलता हैं इसलिए वह शराब पीकर मुझे गालियां देता हैं और मुझे काम नहीं करने देता हैं मैं अपने घरवालों से अलग होना चाहता हूं।
कलेक्टर साहब मेरी शादी करवा दो, आज से आप मेरे पिता,बड़े भाई सब हो
जीतू नागर ने मीडिया को बताया कि मैं एक उम्मीद के साथ कलेक्टर साहब के पास आया हूं, मुझे उम्मीद है कि कलेक्टर साहब मेरा विवाह करवा देंगे। अब से मेरे पिता मेरे बड़े भाई सब कुछ कलेक्टर साहब ही हैं। मुझे मेरे भाई और परिवार से मुक्ति दिलवा दो बस, आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।