शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के कक्षा द्वादश के भैयाओं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित रघुवंशी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि श्री गुरु चरण गौड विभाग समन्वयक शिवपुरी विभाग, अध्यक्षता पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय द्वारा की गई। कार्यक्रम की भूमिका उमाशंकर भार्गव प्राचार्य सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया । अतिथियों का सुपरिचय भैया कुलदीप श्रीवास द्वारा एवं स्वागत भैया निखिल रघुवंशी एवं आदित्य घोष ने स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर किया ।
इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने भैयाओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर सीखने की भावना रखना चाहिए क्योंकि शिक्षा कभी भी पूर्ण नहीं होती है साथ ही सेना की सेवाओं की क्या-क्या अर्हता होती हैं और उन्हें किस प्रकार हम पूर्ण कर सेना में सेवा कर राष्ट्र की सेवा कर सकते है।
एवं श्री गुरु चरण गौड ने भैयाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्र ही सर्वोपरि है और शिशु मंदिर के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है जसके माध्यम से देश को अच्छे नागरिक प्राप्त हो इस प्रकार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री गुरु चरण गौड कक्षा 12वीं के भैयाओं को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री राजकुमार शर्मा सहित कक्षा एकादश के भैयाओं शरद सिंह एवं उत्कर्ष शर्मा कक्षा द्वादश के भैया सेन धाकड़ एवं आनंद कुशवाह ने अपने अनुभव कथन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर द्वादश के भैया द्वारा सभी आचार्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए साथ ही भैयाओं को विद्यालय के समस्त आचार्यों ने अपनी शुभकामना समर्पित की ।कार्यक्रम का सफल संचालन एकादश के भैया स्वास्तिक कर्ण और भावेश लोधी ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में भैया उत्कर्ष शर्मा द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया ।