शिवपुरी। म.प्र. मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी (उर्दू माध्यम) परीक्षा सत्र-2023 के लिये परीक्षा आवेदन-पत्र अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से 10 फरवरी से 10 अगस्त 2023 तक स्वीकार किए जायेंगे।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 11 से 20 सितम्बर तक किया जा सकेगा। भरे गए आवेदन-पत्र डाक द्वारा कार्यालय मदरसा बोर्ड में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों में छात्रों को आवेदन कर हार्ड कॉपी संलग्नकों सहित मदरसा बोर्ड कार्यालय को भेजना होगी।