शिवपुरी। प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है जिससे नागरिकों की समस्या का त्वरित निराकरण हो सके। जनसुनवाई के दौरान न केवल शहर से बल्कि ग्रामीण क्षेत्र से भी आवेदक अपनी समस्या लेकर आते हैं। इस मंगलवार को जनसुनवाई में 127 आवेदन आए।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने एक.एक कर लोगों के आवेदन को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई से सभी अनुविभागों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने की व्यवस्था शुरू की है। जिससे अलग अलग अनुविभाग से जो शिकायतकर्ता अपने आवेदन लेकर आते हैं
संबंधित एसडीएम को तत्काल अवगत कराया जा सके। इसके अलावा उन्होंने निर्देश भी जारी किए हैं कि ब्लॉक स्तर पर जनसुनवाई गंभीरता से आयोजित की जाए जिससे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने आवेदन देकर परेशान ना होना पड़े।