शिवपुरी। खोड़ चौकी अंतर्गत बड़ेरा चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा की अंगुली तोड़ने वाले युवक की पुलिस ने पहचान कर उसे जेल भेज दिया है। युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर प्रतिमा की अंगुली तोड़ी थी।
जानकारी के अनुसार 21-22 फरवरी की दरम्यानी रात किसी अज्ञात युवक ने बड़ेरा चौराहे पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा की अंगुली तोड़ दी थी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू की तो अंगुली तोड़ने वाले युवक की पहचान अमर सिंह पुत्र हरीकिशन लोधी उम्र 25 साल निवासी बपावली के रूप में की गई।
पुलिस ने रविवार को आराेपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित ने नशे की हालत में अंगुली तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया है। सूत्रों का कहना है कि आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घटना वाले दिन नशे में था और उसी दौरान उसे बाबा साहब की प्रतिमा दिखाई दी। नशे की हालत में उसे लगा कि यह हमेशा अंगुली दिखाते रहते हैं, इसीलिए उसने प्रतिमा की अंगुली तोड़ दी।