नाबालिग घर से हुई फरार, अपहरण का केस दर्जः लौटकर बोली सहेली की शादी में गई थी- Shivpuri News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव से आ रही है। जहां बीती शाम एक 16 साल की किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई। इस मामले में परिजनों ने किशोरी के गायब होने की शिकायत पिछोर थाने में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। आज किशोरी सुबह वापस अपने घर आ गई।

जानकारी के अनुसार देवीपुरा गांव की एक 16 साल की मेरी के परिजनों ने पुलिस थाना पिछोर में कल शाम को शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 16 साल की बेटी घर से अचानक गायब हो गई। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

आज सुबह किशोरी वापस अपने घर लौट आई। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि वह पिछोर के संकटमोचन कॉलोनी में उसकी सहेली के यहां शादी में गई थी। इस शादी में परिजन जाने नहीं दे रहे थे। जिसके चलते वह बिना बताए चली गई। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कर किशोरी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।