शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शुक्रवार को दो एसआई व एक एएसआई का तबादला किया है। जारी आदेश में गोपालपुर थाना प्रभारी सगर को शिवपुरी ऑफिस में शिकायत शाखा प्रभारी बनाया है जबकि एसआई कुसुम गोयल को गोपालपुर थाने की कमान सौंपी है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी चंदेल ने गोपालपुर थाना प्रभारी कुदीप सगर को शिकायत शाखा प्रभारी बनाया है। जबकि बैराड़ थाने से एसआई कुसुम गोयल को गोपालपुर थाना प्रभारी बनाकर भेजा है। वहीं एएसआई बाबूलाल पचौरिया को पुलिस लाइन से सतनवाड़ा थाना भेजा है। उक्त आदेश शुक्रवार को एसपी ऑफिस से जारी किए गए।