Shivpuri News- जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, सत्ता का सौदा कर आनंद ले रहे है

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने इशारों-इशारों में बिना नाम लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको कांग्रेस ने पूरा अधिकार पिछले 40-50 वर्षों से दिया था उन्होंने हमारे जो कार्यकर्ता और नेता है उनको बिना बताए भाजपा के साथ सौदा कर लिया था और आज वह सत्ता का आनंद ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस हर क्षेत्र में मजबूत हो रही है और यह बदलाव साफ नजर आ रहा है। यहां बता  दें कि पोहरी विधानसभा में 10 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दौरा निर्धारित है जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेसियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एवं राघौगढ़ विधायक  जयवर्धन सिंह शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने सभी संभावित उम्मीदवारों से भी मुलाकात की और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव, करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव, रश्मि पवार, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, पूर्व विधायक गणेश गौतम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पूर्व नपा उपाध्यक्ष एपीएस चौहान, पूर्व नपा अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वासिद अली, मोहित अग्रवाल, अमित शिवहरे, पार्षद वार्ड 36 एमडी गुर्जर, पार्षद वार्ड 4 पप्पू गुर्जर, पार्षद पुत्र ललित सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।