शिवपुरी। जिले के शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के मढ़ीखेड़ा गांव में टमाटर का व्यापारी बनकर आए 2 अज्ञात हमलावरों ने टमाटर के खेत पर मजदूरी करने वाले मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी। मजदूर ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है।
मढ़ीखेड़ा गांव के रहने वाले 26 साल के मजदूर सुक्खा पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि वह सुखदेव सरदार के कृषि फार्म पर मजदूरी का काम करता है। आज दोपहर उसके मोबाइल नंबर 74153-47497 पर 62691-86840 से फोन आया था। उस व्यक्ति ने फोन पर अपने आप को टमाटर का व्यापारी बताया था और टमाटर खरीदने की बात कही है।
मैंने टमाटर दिखाने के लिए फार्म पर बुला लिया था। कुछ देर बाद उसी युवक का फिर फोन आया कि मैं फार्म के करीब हूं मुझे लेने आ जाओ, जब में उन्हें लेने निकला तो 2 युवक रास्ते में खड़े हुए मिले, जिन्हें मैं नहीं जानता था। उनके द्वारा मुझे गालियां देना शुरू कर दिया गया, जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ लाठियों ने मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए।
दोनों ने मिलकर मेरे सिर पर लाठियों से कई वार किए। जिससे में बुरी तरह घायल हो गया। मैंने फार्म मालिक सुखदेव सरदार को फोन पर पूरी घटना सुनाई, जिसके बाद सुखदेव सरदार ने मुझे कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया है। कोलारस थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।