शिवपुरी। खबर शिवपुरी के कलेक्ट्रेट से आ रही हैं जहां आज जनसुनवाई के दौरान एक शादी जोड़ा पहुंचा। जोड़े ने बताया कि हम एक दूसरे से प्रेम करते थे। तो हमने कोर्ट में शादी कर ली। लेकिन हमारा अभी तक मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बना। जिससे हम कोलारस में होने वाले शासकीय सामूहिक सम्मेलन में शादी कर सकें। और हम अदर कास्ट से हैं जिससे हमें और योजनाओं का भी लाभ मिल सके।
जानकारी के अनुसार आज कलेक्टर रविंद्र चौधरी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची प्रियंका परिहार पुत्री उम्मेद परिहार निवासी ग्राम कृष्णगंज पोहरी ने बताया मैं पवन वैरागी से प्रेम करती थी, लेकिन हम दोनों अदर कास्ट के है इसीलिए हमारे घरवालों ने हमारी शादी नहीं करवाई तो हम दोनों ने कोर्ट मैरिज करली। लेकिन हमारा मैरिज सर्टिफिकेट अभी तक नहीं बना। जिससे हम योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
प्रियंका ने बताया कि मैं कक्षा 9 वीं तक पढ़ी हूं और अपना भला बुरा सब अच्छी तरह जानती हूं। और मैं अपने प्रेमी पवन के साथ रहना चाहती हूं। हम दोनों ने कोर्ट मैं नौटरी पर शादी भी कर ली हैं परंतु अब वह इस शादी को पूरी तरह से मान्य कराने के लिए शासकीय सामहिक विवाह सम्मेलन से शादी करना चाहती हूं। जिससे हमें कुछ लाभ मिल सके।