पत्नी ने भाइयों को बुलाकर पति को पिटवाया, हालत गंभीर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला अस्पताल में एक व्यक्ति घायल अवस्था में भर्ती कराया है। जिसका उपचार जारी है युवक ने बताया कि उसकी मारपीट उसकी पत्नी के भाइयों ने की है।

जानकारी के अनुसार कमल सिंह यादव पुत्र भैरू यादव उम्र 28 साल निवासी खोईया थाना सिरसौद ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था जिसके चलते पत्नी ने उसके भाइयों को बुला लिया और भाइयों से मारपीट करा दी।

मारपीट करने बालों में अवतार, दिनेश, धनीराम सब्बो है। जो कि ग्राम बैधारी थाना पोहरी के निवासी हैं। घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। युवक के सिर में ज्यादा चोट आई है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी विवेक सिंह का कहना है कि दोनों तरफ से क्रॉस FIR की गई है और जांच जारी है।