भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के रेल बजट में मध्यप्रदेश के लिए 13607 करोड रुपए आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इन पैसों से मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनाए जाएंगे। इस लिस्ट में शिवपुरी रेलवे स्टेशन का का नाम भी है। जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, शिवपुरी के अलावा श्योपुरकलां एवं दतिया रेलवे स्टेशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बताया कि, 100 करोड़ की लागत से भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन का विकास किया जा चुका है। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के लिये 535 करोड़ रूपये का टेण्डर पारित हो चुका है। इंदौर के लिये 340 करोड़ के विकास कार्यों का टेण्डर प्रक्रियाधीन है।