Shivpuri News- पत्नी के आशिक ने घर में घुसकर की पति की कुटाई, मामला SP के पास

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी शहर के एसपी ऑफिस से आ रही हैं जहां एक पत्नी से परेशान युवक व मोहल्ले वाले पहुंचे पुलिस अधीक्षक के पास, युवक ने बाताया कि मेरी पत्नी मुझे छोड़ अपने प्रेमी के साथ रह रही है, जब मैनें उसका विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी से मुझे व मेरे साथ मोहल्ले वालों के साथ मारपीट कर दी। मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ अमोला थाने जाकर मेरे उपर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

जानकारी के अनुसार भगवानदास पुत्र भैयालाल आदिवासी निवासी करैरा के ग्राम सिरसौद चौराहे के थाना अमोला शिवपुरी ने बताया कि मैं अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा परेशान हूं, मैं मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहा हूं। उसी बीच मेरी पत्नी एक साल पहले अपने प्रेमी शाहवृद्धीन के साथ फरार हो गई, जब मैंने इसका विरोध किया तो शाहवुद्धीन व उसके परिवारजन ने 22 फरवरी को लगभग 2 बजे मेरे साथ मारपीट कर दी।

जिसके कारण मुझे गंभीर चोटें आई हैं। और जैसे ही मैं चीखा चिल्लाया तो मेरे परिवार की महिलाएं और अन्य आदिवासी समुदाय की महिलाएं मुझे बचाने आई तो शाहवुद्धीन शाह के भाई समवुद्धीन एवं रफाकत4 शाह तथा उनके पु. इरफान, इरशाद व सिमरन के द्वारा गंभीर मारपीट की गई जिसमें कुछ महिलायें गर्भवती हैं उनकी भी मारपीट की गई जिससे उनको काफी चोटें आई।

मेरी पत्नी अनीता बाई भी उन्हीं के पक्ष में बोलती हैं और मुझे धमकी देती हैं कि अगर तू इधर आया तो मैं जहर खाकर तुझे व तेरे परिवार को फंसा दूंगी। और आरोपी शाह बुद्धीन के द्वारा स्वयं को घायल कर थाने जाकर मुझे एवं मेरे परिवार जन के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जब हम लोग थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुचे तो थाना अमोला पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों द्वारा गंदी गंदी गालियां दी गई एवं बेल्ट से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया गया जिससे दुखी होकर मैं एवं अन्य आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा एसपी ऑफिस आकर आवेदन दिया। महोदय से निवेदन है कि मुझे न्याय दिलवाने की कृपा करें।