शिवपुरी। खबर शिवपुरी के एसपी ऑफिस से आ रही हैं जहां एक विवाहिता अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। विवाहिता ने बताया कि मेरा पति नशे का आदी है और घर आकर मेरे साथ मारपीट करता था, इससे परेशान होकर मैं अपने मायके आ गई और वहां एक युवक को पसंद करती थी, तो मैं अब उसके साथ ही लिवइन में रह रही हूंए लेकिन मेरा पहले वाला पति मुझे रहने नहीं दे रहा,ए परेशान कर रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रीति कुशवाह पुत्री बाबूलाल कुशवाह निवासी ग्राम सेसई सड़क थाना कोलारस जिला शिवपुरी ने बताया कि मेरी शादी धीरज कुशवाह निवासी ग्राम करमा कलां थाना सिरसौद से 6 साल पहले हुई थी। जिसके बाद धीरज मुझे परेशान करने लगा, वह शराब व गांजा पीकर मेरे साथ मारपीट करता था तथा मजदूरी करने बिना बताया चला जाता था वह कई महीनों तक वापिस नहीं आता था
जिसके कारण मैं खाने पहनने को तक तरस जाती थी वह खर्चे को तक पैसा नहीं देता था। और अपनी दूसरी शादी करने की धमकी देता था तथा उसने मुझे पूर्ण रूप से त्याग दिया उसके बाद मैं अपने माता पिता के यहां रहने चली गई। मेरे घरवाले जिंदगी भर तक मेरा भरण पोषण करने में असमर्थ है इस कारण मेरे अपनी मर्जी से अपने परिचित राज बिहारी कुशवाह निवासी वार्ड नं 15 माधव नगर शिवपुरी के साथ अपनी स्वेच्छा एवं सहमति से लिवइन रिलेशनशिप में रह रही हूं।
राजविहारी कुशवाह द्वारा मुझे भगा कर नहीं ले जाया गया है बल्कि मैं अपनी मर्जी एवं स्वेच्छा से उसके पास आई हूं एवं अपनी मर्जी से ही उसके साथ निवास कर रही हूं। लेकिन अब वह मुझे परेशान कर रहा हैं और राज बिहारी के खिलाफ कोतवाली में झूठी रिपोर्ट करवा दी हैं एतो मेरा निवेदन हैं कि उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाये।