Shivpuri News- शादी से इंकार तो दोस्तो के साथ मिलकर किया पीड़िता का सामूहिक बलात्कार, 3 को आजीवन कारावास

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी कोर्ट के विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति जिला शिवपुरी ने एक महिला के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त आरोपियों को एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस मामले में पैरवी एडीपीओ सुषमा गौतम ने की।

अभियोजन के मुताबिक पीड़िता ने 8 जून 2020 को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे निहाल जाटव बाइक पर बिठाकर बैराड़ के खौदा गांव के रहने वाले दुर्गेश रावत के घर लेकर पहुंचा था, जहां पहले से दयाली जाटव मौजूद था। निहाल जाटव ने कोर्ट मैरिज करने के लिए कहा तो पीड़िता ने मना कर दिया। इस पर दुर्गेश रावत ने महिला के साथ मारपीट की और फिर उसके साथ रेप किया। बाद में निहाल, दुर्गेश और दयाली जाटव ने रात में महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के बाद न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई की और साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों दयाली जाटव, निहाल जाटव व दुर्गेश रावत को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व एक-एक हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।