शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला चिकित्सालय से आ रही हैं जहां एक दो युवक मजदूरी करने बाइक से बूढाडोंगर गांव जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों युवक गंभीर घायल हो गये,सामने वाला बाइक चालक भाग गया, जहां राहगीरों ने देख उन्हें बदरवास के अस्पताल में भेजा उसके बाद उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र मुन्ना लाल चंदेल, छोटू पुत्र बलराम चंदेल निवासी शिवपुरी मजदूरी करने बूढाडोंगर काम करने जाते थे। आज रोज की तरह आज वह अपने काम पर जा रहे थे तभी अचानक से सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मुकेश व छोटू के यहां सिर, पैर में काफी चोटें आई हैं जिन्हें बदरवास के अस्पताल में एडमिट कराया गया था तभी उन दोनों को शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां उनका इलाज जारी हैं।