Shivpuri News- शादी के 17 साल बाद 4 बच्चो की मां प्रेमी के साथ फरार, मायके गई थी

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ठकुरपुरा से आ रही हैं जहां एक महिला शादी के 18 साल बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई हैं, इसकी शिकायत पति ने कोतवाली में दर्ज कराई है और आज एसपी ऑफिस जाकर, एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार नेमीचंद जाटव पुत्र दौजाराम जाटव उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्रमांक 39 ठकुरपुरा ने बताया कि उसकी शादी 5 जून 2005 को हेमलता जाटव पुत्री दयाराम जाटव निवासी ठकुरपुरा के साथ हुई थी इसी दौरान उन्हें तीन बेटी नैंसी जाटव, प्रेरणा जाटव, प्रतीक्षा जाटव एवं एक अनिकेत जाटव पैदा हुआ युवक ने बताया कि उसके ससुर का मकान भी ठकुरपुरा में ही है और 3 फरवरी 2023 को उसकी पत्नी रात्रि में अपने माता पिता के घर चली गई थी 4 फरवरी को सुबह जब वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो उसकी पत्नी हेमलता नहीं मिली।

वहीं उसके ससुर दयाराम ने बताया कि हेमलता सुबह 8 बजे बाजार की कहकर चली गई है तभी बाजार से लौटकर नहीं आई उसके बाद हेमलता के बारे में जानकारी लगी तो पड़ोस में रहने वाले सचिन जाटव का पता चला जो उसको लेकर चला गया है, इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है वहीं सचिन पर सट्टे के आरोप लगाए हैं, युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को सचिन जाटव वहला फुसलाकर ले गया है, युवक ने पत्नी को बरामद करने की शिकायत दर्ज कराई है।