Shivpuri News- पुराने 05 के नोट के चक्कर में फंस गया युवक, लुट गए 23250 रूपए: आप बचना इस लालच से

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी शहर के एसपी ऑफिस से आ रही हैं जहां एक युवक अपने साथ हुए 23250 रुपये की फ्रॉड की शिकायत लेकर पहुंचा। युवक ने बताया कि मेरी फेसबुक आईडी है जिस पर मैंने एक विज्ञापन देखा था कि पुराना 5 रुपये का नोट जिस पर ट्रैक्टर व किसान का फोटो प्रिंट देने पर 50 हजार रुपये मिलेंगे। युवक ने 50 हजार के लालच मैं 23250 रुपए लुटा बैठा।

जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र बेड़िया पुत्र स्व. श्री कमल बेड़िया निवासी ग्राम डाबरपुरा तहसील बैराड़ थाना गोवर्धन शिवपुरी ने बताया कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ। मैंने 19 फरवरी को अपनी फेसबुक आईडी Dharmendra Mahakaal पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें पुराना 5 रुपये का नोट जिस पर ट्रैक्टर व किसान का फोटो प्रिंट है, देने पर आपको 50 हजार रुपये दिये जायेगें।

जिसे देख मैंने सोचा मेरे पास भी तो पुराने सिक्के व नोट्स के फोटो है तो मैंने विज्ञापन को देखकर मैंने 5 रुपये के नोट देने का प्रस्ताव दिया। मैंने उनके कहे अनुसार 5 रुपये के नोट की फोटो उन्हे सेंड कर दी। उसके बाद मेरे वाट्सएप नं. पर एक कोड भेजा गया जिस पर फोन पे से मैंने 750रू. जमा करने को कहा गया कि इसके बाद आपको कोई राशि नहीं देनी होगी। मेरे उन्हें दोपहर 2ः30 बजे 750 रू. फोनपे से ट्रांसफर कर दिये।

जिसके बाद 22 फरवरी को मुझे 9992935720 नं से कॉल आया और कहा गया कि कार्यालय से तुम्हारा पैसा ग्वालियर से निकल गया है, टोल टैक्स तक पहुंचा है परन्तु यहां टोल टैक्स टैक्स के 6000 रू. और ट्रांसफर कर दो। इस पर मेरे द्वारा 6000 रू. फोन पे कर दिये गये। तदुपरांत मुझसे कहा गया कि इनकम टैक्स के 16500 जमा करना है. इसके बाद हम खुद आपकी राशि लेकर कुछ समय बाद ही पहुंच रहे हैं। इस प्रकार मुझसे फोनपे से 16500 रुपये. भी ट्रांसफर करवा लिये गये, रिसीवर का नाम दर्ज है।

कुछ समय बाद पुनः फोन आया कि आप 14500 रु. और फोनपे कर दो, आपको आपके 50 हजार मिल जायेंगे। तब मेरे द्वारा मना कर दिया गया। मुझे इस नं. 7379815862 पर कॉल करके धमकियां दी जा रही हैं कि यदि तुमने कही शिकायत तो तुम्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। जिसके कारण में मानसिक रूप से काफी परेशान हूं, मुझसे 23250 रुपये ऐंठ लेने एवं धमकियां देने से आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।