शिवपुरी। पोहरी-सिरसौद रोड पर रामखेड़ी गांव के पास बुधवार की शाम भेड़ों के सामने आ जाने से सूमो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई है। वहीं गाड़ी की टक्कर से चार भेड़ों की भी जान चली गई है। सिरसौद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक मनमोहन सिंह उम्र 30 साल पुत्र भानुप्रताप सिंह चंदेल निवासी गांधी पार्क के पास शिवपुरी की बुधवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह अपने साथियों के संग सूमो गाडी से जा रहा था, तभी शाम करीब 4 बजे रामखेड़ी गांव के पास सड़क पर अचानक भेड़ आ गईं।
भेड़ों में टक्कर मारते हुए गाड़ी पेड़ से जो भिड़ी जिससे मनमोहन की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद गाड़ी में मौजूद साथी मनमोहन को छोड़कर चले गए। मनमोहन बस संचालक के यहां काम करता था।