Pohri News- हैंडपंप में भर दिया मानव मल, 200 परिवार पीते थे इसका पानी, मामला दर्ज

NEWS ROOM
पोहरी।
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के बेधारी गांव में असामाजिक तत्व गांव का माहौल खराब कर रहे है। गांव में लगे हैंडपंप में अज्ञात लोगों ने मैला (मानव मल) भर दिया। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने आज पोहरी थाने में कराई है।

शिकायतकर्ता महावीर परिहार ने बताया कि बेधारी गांव में जाटव मोहल्ले में सरकारी सार्वजनिक हैंडपंप के भीतर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मैला (मानव मल) भरा गया है। इस हैंडपंप से करीब 200 घर पानी पीते थे। इसके अलावा आस-पड़ोस में फिलहाल पीने योग्य पानी की भी व्यवस्था नहीं है। अब ग्रामीणों को काफी दूर से पानी भरकर लाना पड़ेगा।

इसी के चलते किसी शरारती अज्ञात व्यक्ति ने गांव का माहौल खराब करने के लिए हैंडपंप में मैला भर दिया। इस घटना के बाद गांव में शंका-शिकवे का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों की शिकायत पर पोहरी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।