पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र में मीरा बाई कॉलेज के पास आम रोड पर दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में ढाई माह की बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि उसकी मां व बहन सहित एक अन्य घायल है।
फरियादी छोटू उम्र 17 साल पुत्र लल्लू पाल निवासी टीला करैरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 फरवरी की शाम 4 बजे जेतपुर बसई जा रहे थे। आगे बाइक पर सुरेंद्र पाल, जिस पर मेरी मां रामश्री व बहन आरती, ढाई साल की रियांशी पीछे बैठीं थी। मीरा बाई कॉलेज के पास आम रोड पर आए तो करैरा की ओर से आ रही बाइक क्रमांक एमपी32 जेए2095 का चालक ने टक्कर मार दी।
हादसे में रियांशी की मौके पर ही मौत हो गई और सुरेंद्र, रामश्री, आरती घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दूसरी बाइक सवार नीरज राजपूत, किशन आदिवासी और हल्के पुत्र मोहन आदिवासी भी घायल हैं।