पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना में क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के बाद उसके पति पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता की मौत चलती बाइक से कूदने पर हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू की तो पता चला कि विवाहिता के यहां संतान नही हो रही थी इस कारण पति उसके साथ मारपीट करता था। विवाहिता ने इसी प्रताडना से तंग आकर यह आत्मघाती कदम उठाया था।
जानकारी के अनुसार बीते 6 अक्टूबर को विमला उम्र 45 साल पत्नी रामसेवक परिहार निवासी मानपुर की 6 अक्टूबर 2022 को ससुराल बघारी से पति के संग बाइक से लौट रही थी। लेकिन खड़ीचरा के पास विमला चलती बाइक से कूद गई और गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। विमला को गिरते हुए उसके भाई ने देख लिया था।
पुलिस ने विवेचना शुरू की तो पता चला कि शादी के बाद विमला के संतान नहीं हुई। इसी के चलते पति आए दिन मारपीट करता रहता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर विमला ने बाइक से कूदकर आत्महत्या की थी।