बामौरकला। खबर पिछोर विधानसभा के आखिरी पंचायत बामौरकला में पिछोर चंदेरी रोड पर स्थित एक दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है यह आग लगभग रात के 10 बजे लगी है जब लोगों ने इस दुकान में लगी आग को देखा तो दुकान मालिक का सूचना दी। बताया जा रहा है कि बामौरकला में फायर बिग्रेड नही होने के कारण दुकान स्वाहा हो गई।
जानकारी के अनुसार बामौरकला के रहने वाला पकज एक गुमटी में पंचर जोड़ने का काम करता है। पंकज ने बताया कि रात 10 बजे दुकान के पड़ोसी गुड्डू ने फोन कर बताया कि उसकी दुकान में आग लग गई है जब में दौडकर दुकान पर आया तो आग ने पूरी तरह दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। पंकज ने बताया कि दुकान में पुराने टायर रखे हुए थे इस कारण आग और भड़क रही थी।
जनता ने गुमटी के पीछे बने तालाब से हाथो से पानी लाकर इस आग पर काबू पाया,पंकज का कहना था कि इस दुकान के जल जाने के कारण उसका 50 हजार का नुकसान हुआ है। खास बात यह कि इस दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है। फिर यह आग कैसे लगी,पंकज का कहना है कि यह आग किसी ने लगाई है।