कोलारस के वकीलों ने किया नेशनल लोक अदालत का बहिष्कार, पढ़िए क्यों- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
11 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होना है। इस लोक अदालत का कोलारस के वकीलों ने बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया है। ओर इस प्रस्ताव की एक कॉफी प्रभारी अधिकारी महोदय नजारत अनुविभाग न्यायालय कोलारस को भेजते हुए सूचित किया है।

पढिए कोलारस अभिभाषक संघ का प्रस्ताव

उपरोक्त विषयान्तर्गत आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.02.2023 को अभिभाषक संघ कोलारस द्वारा सर्वसम्मति से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी के ज्ञापन क्रमांक बी / 509 / चार-1-3/98 दिनांक 09.02.2023 के ज्ञापन द्वारा अभिभावक संघ की अपेक्षा पर विधायक निधि से 25 वर्ष पुरानी जर जर टीन शेड के स्थान पर अधिवक्ताओं को बैठने के लिये आर.सी.सी. छत का निर्माण कार्य कराया जा रहा था

उक्त कार्य के अंतर्गत दिनांक 09.02.2023 को ठेकेदार द्वारा पुराने टीन शेड को निकाल दिया गया और टीन शेड के स्थान पर छत डालना था जिससे अधिवक्ताओं को धूप पानी से बैठने से बचाव हो सके लेकिन उक्त कार्य को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा रुकवा दिया गया है

उक्त ज्ञापन से आक्रोशित होकर आज दिनांक 10.02.2023 को समस्त अधिवक्ताओं द्वारा अभिभाषक कक्ष में मीटिंग का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से उक्त आदेश के विरूद्ध प्रस्ताव ठहराव पास किये गये एवं दिनांक 11.02.2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पास किया गया एवं दिनांक 11. 02.2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत का कार्य से विरत रह कर बहिष्कार करेंगे।