कोलारस। जिले के कोलारस में बीते रोज पत्रकार और सांसद केपी यादव के प्रतिनिधि पर हुए जानलेवा हमले के मास्टर माईंड मनप्रीत सरकार को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
आज कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के प्रयास का आरोपी मनप्रीत सरदार पारागढ में छुपा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक 315 बोर का कट्टा ?भी मिला है। जिसे पुलिस ने जप्त कर इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 25 27 का भी इजाफा कर लिया है।