Karera News- संजना की लाश मिली कुंए में, पति से हुआ था झगड़ा- 4 साल पूर्व हुई थी शादी

NEWS ROOM
करैरा।
खबर जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले हाथरास गांव से मिल रही है कि हाथरस गांव में निवास करने वाल 22 साल की विवाहिता की लाश कुंए में मिली है। बताया जा रहा है विवाहिता और उसके पति के झगडा हुआ था। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक संजना लोधी उम्र 22 साल की शादी करैरा थाना की सीमा में आने वाले गांव हाथरस में रहने वले राजकुमार लोधी के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शनिवार की रात पति—पत्नि दोनो में झगडा हुआ था। संजना के पिता ने बताया कि रात के 2 बजे दमाद का फोन आया कि तुम्हारी बेटी ने कुंए में कूंदकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई,फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।