शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस मेला में आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला में सफल आवेदकों को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। इच्छुक आवेदक इसमें भाग ले सकते हैं। सम्मिलित होने वाली कंपनियों में फर्स्ट क्राई कंपनी के लिए 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण 100 आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 10 हजार रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें।
टेक महिंद्रा कंपनी के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 50 आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 24 हजार से 28 हजार रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें। केएचवाय टेक्नोलॉजीज इंडिया कंपनी के लिए फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण 500 से अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 10800 से 11940 रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें। हाईली गुजरात कंपनी के लिए 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण 140 से अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा।
चयनित आवेदकों को 11 हजार से 13 हजार रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें। पॉली मेडिक्योर लिमिटेड कंपनी के लिए 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण 100 से अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 9 हजार से 12850 रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें। सनधार टेक्नोलॉजी के लिए 10वीं, 12वीं एवं वेल्डर आईटीआई उत्तीर्ण 70 से अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 9500 से 11500 रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें। एलएफ लॉजिस्टिक्स कंपनी के लिए 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण 60 से अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा।
चयनित आवेदकों को 16 हजार रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें। कंट्री डिलाइट कंपनी के लिए 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण 50 से अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 14500 रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें। सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिए मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रीशियन आईटीआई उत्तीर्ण 100 से अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 21 हजार रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें। इसके साथ ही वीआई कमर्शियल व्हीकल कंपनी देवास, वेयरलाकर कंपनी, एचआर जॉनसन कंपनी, पॉलीबॉन्ड कंपनी, ड्यूरोफ्लेक्स कंपनी, शिवर्णा टेक्नो कंपनी के लिए 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण 200 से अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 10500 से 13500 रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें।