पोहरी। इन दिनो आशिको का सात दिन का त्योहार चल रहा है। आज प्रॉमिस डे है और प्रॉमिस डे में जिले में 2 घटना सामने आई है। शहर में एक सिरफिरे आशिक ने एक स्टूडेंट से मोबाइल नंबर मांगा ने उसने मना कर दिया तो उसकी बीच सडक पर मारपीट कर दी। जिससे छात्रा बेहोश हो गई। वही पोहरी में ठेवला गांव में एक आशिक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे आशिक के बीच में गर्लफ्रेंड का भाई आ गया तो आशिक ने भाई की मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना क्षेत्र में आने वाले ठेवला गांव में एक प्रजापति समाज की नाबालिग किशोरी से ठेवला गांव के रहने वाले धाकड़ समाज का एक युवक मिलने पहुंचा। दोनो हाथ मे हाथ डाल कर प्यार भरी बाते रहे थे,तभी किशोरी का भाई आ गया,उसने दोनों का विरोध किया तो आशिक ने जीएफ के भाई के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर का फाड दिया। खबर लिखे जाने तक घायल युवक को गोवर्धन थाना पुलिस मेडिकल के लिए ले गई थी इस मामले में देखना यह है कि अब थानेदार साहब नाबालिग के साथ छेडछाड का मामला दर्ज करते है या मारपीट का।