शिवपुरी समाचार की खबर पर लगी मोहर,कांग्रेस के होते ही कैलाश की FB प्रोफाइल हुई लॉक- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
10 दिसंबर शिवपुरी की राजनीति की करवट का दिन है। बैराड में आज प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने एक सभा में कैलाश का हाथ थाम लिया। यह जगजाहिर है कि कैलाश कुशवाह पोहरी से कांग्रेस का टिकट की चाह में कांग्रेस का हाथ थामा है। 

वही कमलनाथ ने आज बैराड़ में आयोजित पत्रकार वार्ता मे यह भी स्पष्ट किया है कि दूसरी पार्टी से आने वाले नेताओं को टिकट का आश्ववासन नही है। अब आगे कैलाश कुशवाह को कांग्रेस का विधानसभा का टिकट मिलेगा की नही यह बाद का विषय है।

शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने जैसे ही पूर्व सीएम कमलनाथ का दौरा कार्यक्रम शिवपुरी जिले का तय हुआ था इसी दौरे को लेकर 30 जनवरी को एक खबर दल बदल सकते है कैलाश कुशवाह, पूर्व CM कमलनाथ की सभा 10 फरवरी को बैराड में,शीर्षक से प्रकाशित की थी जिस पर आज मोहर लग गई है। वही कैलाश के कांग्रेस के होते ही कैलाश कुशवाह ने अपनी फैसबुल प्रोफाइल लॉक कर दी है। यह इसलिए किया होगा कि चुनाव के समय कांग्रेस के खिलाफ पोस्ट की गई हो। अब इस प्रोफाइल की सफाई का अभियान चलेगा ओर कैलाश कुशवाह कांग्रेस के नाथ कमलनाथ के साथ मुस्कराते हुए फोटो शेयर करेंगें।