CM हेल्पलाइन पर महिला कर्मचारी के साथ की नशे की हालत में अभद्रता, शिकायत- Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास।
बदरवास थाना क्षेत्र में सीएम हेल्पलाइन लगाने वाले एक नागरिक द्वारा महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने महिला कर्मचारी की शिकायत पर मामला भी दर्ज किया है। महिला ने अभद्रता के संबंध में एक आडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।

शिवपुरी में काली माता मंदिर फतेहपुर के पास रहने वाली प्रीति शर्मा ने शिकायत में बताया है कि वह बदरवास में सहायक विकासखंड प्रबंधक एसआरएलएम के रूप में पदस्थ हैं। ग्राम पंचायत बूडा ढोंगर निवासी वीर सिंह सीएम हेल्पलाइन पर स्व सहायता समूह के संबंध में एक शिकायत की थी। उसकी विस्तृत जानकारी के लिए मैंने बात की तो इनके द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। इसके बाद शाम को जब में घर पर थी तो इनके द्वारा फिर से नशे की हालत में फोन लगाया एंव गाली गलौज करते हुए फिर से अभद्रता की। प्रीति ने रिकार्डिंग भी पुलिस को दी है।