कोलारस में जनपद CEO के घर टूटे ताले, सोना चांदी सहित 4 लाख रुपए का माल गायब- Kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर जिले के कोलारस कस्बे की जगतपुर कॉलोनी से मिल रही है कि जगतपुर में निवास करने वाले एक सूने मकान को चोरो ने निशाना बनाते हुए नगदी-सोना चांदी समेट बताया जा रहा है कि परिजन अपने गांव गए थे और घर सूना था। चोरो ने मेन गेट के ताले तोडे और घर में घुस गए। 

जानकारी के अनुसार खिलचीपुर पदस्थ राजकुमार शर्मा का कोलारस में जगत स्टेशन रोड पर स्थित संत फार्म कॉलोनी में मकान हैं। राजकुमार शर्मा के बड़े बेटे ने यथार्थ शर्मा ने बताया कि कोलारस में उसका छोटा भाई सूर्यकांत शर्मा और मां साधना शर्मा रहते है। उसके दादा दादी रामगढ़ गांव में रहते है दादा दादी के पास चाचा रहते है

चाचा चित्रकूट यात्रा पर गए थे। दादा दादी गांव में अकेले थे इस कारण छोटा भाई और मां घर का ताला लगाकर गांव रामढ 19 फरवरी को चले गए थे। 21 फरवरी को हमारे फूफा जी का मेरे पास फोन आया कि यथार्थ तेरा पर्स और आधार कार्ड पडौसी की छत पर मिले है।

मैंने घर आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी लेटी हुई मिली। अलमारी को सरिए फाड़ा गया था। उसमें रखे सोने चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपए गायब मिले। टोटल चार लाख की चोरी है। इसके आलावा टीव्ही सहित सामान भी चोरी है। कोलारस पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है