शिवपुरी। युवा को अब मोबाइल एडिक्ट हो गए है,अपने आप को ही भूल गए है मोबाइल एडिक्ट युवा दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है। खबर ऐसे ही मोबाइल एडिक्ट युवा की है जो मोबाइल में इतना मशगूल हो गया की उसे चलते चलते पता नही नही चला कि छत कब खत्म हो गई और वह नीचे टपक गया। इस घटना में युवा का सिर फट गया जहां उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पडा।
नरवर के जगतपुर गांव के रहने वाला 18 साल का गुलाब आज सुबह अपनी छत पर टहलते टहलते मोबाइल पर सोशल साइट को सर्च कर रहा था। सोशल पर गुलाब इतना व्यस्त हो गया कि उसे यह नही देखा की छत कब खत्म हो गई और वह नीचे आ गिरा। जब गुलाब छत से टपका तो पडोसियों ने जाकर उसे उठाया। इस घटना में गुलाब का सिर फट गया और खून निकलने लगा।
बताया जा रहा है कि गुलाब का सिर फटने के अतिरिक्त उसके शरीर में भी मूंदी चोटें आई हैं। गुलाब को उपचार के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा गया। जहां उसका इलाज जारी है।