स्कूल शिक्षा विभाग: 8 शिक्षक मिले गैर हाजिर, 6 नियमित तो 2 अतिथि- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सात हजार से अधिक नियमित व एक हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों वाले जिले के सबसे बडे महकमों में शुमार शिक्षा विभाग में मोबाइल मॉनिटरिंग के जरिए बड़े अमले में शामिल शिक्षकों की निगरानी की जा रही है। 

मॉनिटरिंग शुरू होने के बाद लगातार नियमित शिक्षकों की तुलना में अतिथि शिक्षक अधिक गैर हाजिर मिल रहे थे, लेकिन शुक्रवार को पहली बार जिले के आठ विकास खंडों में से करैरा, खनियाधाना व पोहरी में गैरहाजिर मिले आठ शिक्षकों में से छः नियमित जबकि दो अतिथि शिक्षक हैं।

शुक्रवार को सबसे अधिक पांच शिक्षक पोहरी विकासखंड के स्कूलों में ही गैरहाजिर मिले हैं जिनमें सभी नियमित शिक्षक हैं। सभी गैर हाजिर मिले शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई संस्थित कर दी गई है।

पोहरी के भैसरावन में चार शिक्षक थे नदारद

शुक्रवार को कंट्रोल रूम से करीब आधा सैकड़ा स्कूलों में फोन लगाएं जहां जिले भर में महज पांच स्कूलों को छोड़कर शेष सभी विधिवत संचालित मिले। करैरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय डामरौन कला में सुबह 10:35 बजे अतिथि शिक्षक ममता अहिरवार गैरहाजिर मिलीं। खनियाधाना के हायर सेकेण्डरी स्कूल गूढर में एक बजे अतिथि शिक्षक सचिन पुरोहित नदारद थे।

वहीं माध्यमिक विद्यालय गोला कोट में दोपहर 3:24 बजे प्राथमिक शिक्षक बालकिशन आदिवासी नदारद मिले। पोहरी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी देवरीकलां में 2:55 बजे प्राथमिक शिक्षक चंद्रेश त्रिवेदी गैरहाजिर थे तो वहीं पोहरी के प्रावि भैसरावन में तो शाम 4:15 बजे प्राथमिक शिक्षक सरोज राजपूत, हरिओम मेहता, पंकज भार्गव व धूलिया सिंह गैर हाजिर थे।