पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले गांव बमेरा से आ रही है कि बमेरा गांव में 18 साल की युवती शुक्रवार को शौच की कहकर निकली और फिर नही आई।
पुलिस ने परिजनों की सूचना पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक बपावली गांव की युवती बमेरा गांव में अपनी बहन के घर आई थी। शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे शौच करने की कहकर घर से निकली और फिर नहीं लौटी। परिजनों ने पूरे दिन तलाशा और फिर पुलिस थाने आकर सूचना दी। परिजनों ने भरत लोधी निवासी शेरगढ़ पर संदेह जताया है। बताया जा रहा है कि युवती 8 दिन पहले ही 18 साल की हुई है।