शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. कोर्ट रोड फीडर एवं 11 के.व्ही. न्यू बस स्टैंड फीडर पर 19 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. कोर्ट रोड तथा न्यू बस स्टैंड फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कोर्ट रोड, कलेक्टर कोठी, कलेक्टर ऑफिस एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र तथा मनियर, श्रीराम कॉलोनी, हाथी खाना, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, एमपी कोठी के पीछे एवं पुलिस लाइन क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।