दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे में चोरों ने एक ही रात में पांच घरों में चोरी चैलेंजिंग वारदात को अंजाम दिया है चोर पांच घरों से लाखों का सामान चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार दिनारा कस्बे में रहने वाले दो सगे भाई दिनेश पाल और शिवकुमार पाल के घर से चोर नगदी समेत जेवरात को बटोर कर ले गए और दोनों भाइयों को इस बात की भनक तक नहीं लगी। जबकि दोनों भाई अपने अपने मकान में परिवार के साथ सो रहे थे। दोनों भाइयों के अनुसार उनके घर से चोर चार लाख रुपए का सामान बटोर ले गए। इसके बाद चोरों ने लगभग आधा किलोमीटर दूर सुनील केवट के घर पर धावा बोलते हुए साठ हजार रुपए नगदी सहित घर का जरूरी सामान बटोर कर ले गए पड़ोस में रहने खच्चु केवट के घर में घुस गए।
जहां चोरों ने घर में रखे 38 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए चोर इतने पर ही नहीं रुके चोरों ने उसी घर के पास रवि केवट के घर में भी धावा बोल दिया। चोरों को यहां कुछ नहीं मिल सका तो चोर यहां से 15 हजार की एलईडी चुरा कर ले गए। इधर दिनारा थाना पुलिस ने चोरी की शिकायत के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।