45 वर्षीय युवक लापताः घर से मंदिर की कहकर निकला था, वापस नहीं लौटा- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
खबर शिवपुरी जिले के पोहरी के बेहटा गांव से आ रही हैं जहां एक 45 साल का व्यक्ति मंदिर की कहकर निकला और फिर घर नहीं लौटा। पुलिस ने गुरुवार को गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार फरियादी मलखान उम्र 20 वर्ष पुत्र खैरू धाकड़ निवासी बेंहटा ने चाचा के संग पोहरी थाने आकर बताया कि उसका पिता खैरूराम धाकड़ उम्र 45 वर्ष मंगलवार की सुबह 8 बजे से लापता हैं।

पिता छिमछिमा हनुमान जी के दर्शन करने की कहकर निकले और फिर मंदिर से वापस नहीं आए। उनका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। सभी जगह तलाशने पर भी सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।