बदली जा रही है मड़ीखेड़ा की लाइन, 4 से 8 फरवरी तक सप्लाई बंद- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर में मड़ीखेड़ा से मिलने वाली पेयजल की सप्लाई 4 से 8 फरवरी तक आवश्यक कार्य किए जाने हेतु निर्धारित स्थानों पर बाधित रहेगी।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि 4 से 8 फरवरी तक विष्णु मंदिर नाले से सुभाष पार्क चौराहा तक पूर्व की जीआरपी पाइप के स्थान पर नवीन डीआई पाइप लाइन मिलान कार्य किया जाना है। इस कारण शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 9,10,16 गौशाला,17,18,19,20,21,22,23,24,25 एवं 26 के टंकी एवं संपवेल से होने वाली वाटर सप्लाई बाधित रहेंगी। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।