शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक एक छोटी नोहरी खुर्द से एक कृषि फार्म पर रहने वाले एक परिवार की एक साथ तीन बाइकों को चोरों ने चोरी कर लिया। इसकी शिकायत आज सिटी कोतवाली सहित एसपी ऑफिस में दर्ज कराई गई है।
एसपी ऑफ़िस बाइक चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे प्रेम कुशवाह पुत्र प्रसादी कुशवाह ने बताया कि वह और उसका परिवार कृषि फार्म पर निवास करता है बीती रात वह और उसका परिवार सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोर मेरी व मेरे भाई मनोज कुशवाह और चचेरे भाई अनिल कुशवाह की बाइक को चुरा कर ले गए। रात्रि को जब मैं 2:00 बजे उठा था तब हमारी तीनों बाइक बाहर खड़ी हुई थी लेकिन सुबह तीनों बाइकों का पता नहीं लगा।
जबकि तीनों बाइकों में लोक लगा हुआ था। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में भी दर्ज कराई है। पैशन एक्सप्रो MP 33 MT 4057, स्प्लेंडर प्लस MP 07 NL 6883 और होंडा साइन MP 33 ZA 4056 तीनों बाइकों की कीमत 3 लाख रुपए के लगभग है। तीनों चोरी हुई बाइक उन्हें नहीं मिली तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसी के चलते आज एसपी ऑफिस में भी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।
लेडीज जूती पहन कर आए थे चोर
अनिल कुशवाह ने बताया कि जिस जगह से बाइक चोरी हुई है वहां पर लेडीज जूती पड़ी हुई मिली थी उक्त जूती भी फटे हाल में थी इसके अलावा मेरे भाई मनोज के जूते बाहर रखे हुए थे। संभवत अज्ञात चोर लेडीज जूती को छोड़कर मेरे भाई के जूतों को पहन गया। मेरी बाइक में डबल लोक डले थे इसके बावजूद चोर बाइक के दोनों लोकों को तोड़कर बाइक चुराकर ले गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद पड़ताल शुरू कर दी है।