शिवपुरी। पोहरी अनुविभाग में आंगनबाड़ी व स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत कार्य करने वाले 23 स्व सहायता समूह कार्यवाही की जद में आए हैं। पोहरी एसडीएम राजन बी नाडिया ने इन 23 स्व सहायता समूह द्वारा मैन्यू अनुसार भोजन वितरित न करने व गुणवत्ताहीन भोजन परोसने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पिछले माह अधीनस्थ अधिकारियों को जांच सौंपी थी।
इस व्यापक जांच के बाद शिकायत प्रमाणिक मिलने पर विकासखण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति में शामिल सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास व बीआरसीसी ने इन गैर जिम्मेदार स्व सहायता समूहों का अनुबंध समाप्त करने का प्रस्ताव रखा जिस पर मोहर लगाते हुए एसडीएम नाडिया ने 23 स्वसहायता समूहों का अनुबंध समाप्त कर दिया है। नए सिरे से समूह को कार्य सौंपे जाने तक शाला प्रबंधन समिति को एमडीएम वितरण का दायित्व सौंपा गया है।
इन 23 स्व सहायता समूहों पर गिरी गाज
मैन्यू अनुसार भोजन वितरण न करने वाले जिन 23 स्व सहायता समूहों पर कार्यवाही की गई उनमें ठाकुर बाबा समूह दौरानी, जय काली माँ समूह नहरगढ़ा, ठाकुरबाबा समूह बागलौन, भवानी माता समूह सिलपरी, सरस्वती समूह नारायणपुरा-ऐसवाया, सरस्वती समूह अहेरा-नारायणपुरा, मां शती समूह गडरिया मोहल्ला पोहरी, सिद्धबाबा समूह अमरौदा, मां शीतला समूह राजपुरा, गनपती समेह भैसरावन, श्रीराम समूह बमरा, बनवासी समूह नौन्हेटाखुर्द, जयहनुमान समूह पचीपुरा, जय बद्री विशाल समूह बैराड, राम जानकी समूह डोभा, जयबेर बाबा समूह आंकुर्सी, हरिओम समूह जौराई, बालाजी समूह बगवासा खुर्द, अंजली समूह कृष्णगंज, विनायक समूह कृष्णगंज, मां शीतला समूह टोडा, जय गणेश समूह बसई, राधे कृष्णा समूह मडखेड़ा शामिल हैं।
यह बोले SDM
मीडिया व अन्य माध्यम से लगातार क्षेत्र के कुछ स्व सहायता समूहों द्वारा मैन्यू अनुसार भोजन वितरण न करने सहित गुणवत्ताहीन भोजन वितरित करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद विभिन्न अधिकारियों ने जांच की और जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर 23 स्व सहायता समूहों का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। आगामी आदेश तक यहां शाला प्रबंधन समिति भोजन वितरण का कार्य देखेंगी।
राजन बी नाडिया,एसडीएम पोहरी