शिवपुरी। खबर शिवपुरी के एसपी ऑफिस से आ रही हैं कि आज पुलिस अधीक्षक के पास एक महिला शिकायत लेकर आई। महिला ने बताया कि मेरे साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की हैं और 20 हजार रूपये भी ले उड़े। महिला पिछोर थाने शिकायत लेकर पहुंची लेकिन पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के गूँगरी में रहने वाली ने महिला ने बताया कि वह 8 फरवरी को शाम 7 बजे अपने पति के साथ मजदूरी करके लौट रही थी वहीं उसके पति ने मकान बनाने का ठेका लिया था और वह पति के साथ मजदूरी करने जाती थी तभी अपने पति के साथ लौट रही थी। तभी रास्ते में अशोक पुत्र कमल सिंह लोधी, दीपक पुत्र अमर सिंह लोधी निवासी निधानपुर थाना पिछोर मिल गए और रास्ता रोककर कहा कि अजब सिंह के यहां मजदूरी करने नहीं जाओगे।
जब इसका विरोध किया तो उन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ की और महिला के पास मजदूरी के रखे 20 हजार रुपए भी बदमाश ले उड़े इसकी शिकायत सुबह थाने में की गई लेकिन वहां सुनवाई न होने के चलते आज पति के साथ महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां उसने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैण्