करैरा। खबर शिवपुरी जिले करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे में अशोक होटल के पास गुरुवार की दोपहर रोड किनारे खड़े बाइक सवार दो युवकों को ट्रक 20 मीटर तक घसीट कर ले गया। हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सहरया निवासी कल्लू खान व खान निवासी अगरा दोनों अपनी बाइक से दिनारा में अशोक होटल के पास रोड क्रॉस करने के लिए गुरुवार की दोपहर खड़े थे। तभी वहां करैरा तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए, दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया।
घटना में ट्रक दोनों युवकों को बाइक सहित करीब 20 मीटर तक घसीटकर ले गया।हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, इन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज जारी है। मामले की शिकायत परिजन ने पुलिस में की है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।