शिवपुरी। खबर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है कि गौशाला में रहने वाले राजकुमार परिहार ने अपने बेटे और उसके दोस्त के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराते हुए आवेदन दिया है। शिकायतकर्ता का कहना था कि यह दोनों बच्चे कार का शीशा तोड़कर भाग गए है। इस मामले की जांच कराकर मामला दर्ज गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया जाए।
राजकुमार पुत्र रामसिंह परिहार निवासीगण गौशाला ने एसपी शिवपुरी का बताया कि 9 फरवरी को उसके बेटे पंजाब परिहार उम्र 12 साल और उसका दोस्त प्रदीप आदिवासी उम्र 19 साल सूर्या होटल के पास किक्रेट खेल रहे थे। किक्रेट खेलते समय गेंद बहार चली गई तो वह दोनो बहार आ गए। इतने में एक ब्लेक कलर की स्कॉर्पियो की गाड़ी रुकी और उसमें से तीन लोगो उतरे और हमे गाडी में जबरिया लेकर ग्वालियर की ओर ले गए।
बच्चों ने लौटकर बताया कि शाम के समय जब गाड़ी चालक रुके तो गाडी का शीशा तोड़कर हम भाग आए और आज सुबह की ग्वालियर से शिवपुरी वाली ट्रेन से लौटकर आए है। परिजनों का कहना था कि देहात थाना गए जहां हमारी सुनवाई नही हुई इसलिए इस मामले में एसपी साहब से निवेदन करने आए है। हालांकि यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।