करैरा के खडपुरा में कट्टा अड़ाकर सास-बहू को रोका, 2 सोने के हार लेकर फरार- Karera News

NEWS ROOM
करैरा।
जिले के करैरा क्षेत्र में खड़पुरा आम रोड के मोड़ पर गुरुवार की शाम तीन बदमाशों ने बाइक अड़ाकर ससुर बहू को रोक दिया। कट्टे की नोक पर बहू के गले से सोने के दो हार लूटकर भाग निकले। पुलिस ने तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।

फरियादी प्रताप सिंह (55) पुत्र देशराज यादव निवासी खोआ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बहू रानू पत्नी रंजीत यादव को रिश्तेदारी से गांव लौटकर आ रहा था। खड़पुरा आम रोड मोड़ के पास गुरुवार की शाम करीब 5 बजे पहुंचे तो तीन बदमाश मुंह बांधे हुए बाइक से आए। हमारी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी और एक व्यक्ति ने बहू रानू के गले का लौंग हार व एक छोटा हार छीन लिया। फिर तीनों बदमाश बाइक से खड़पुरा गांव की तरफ भाग गए। हालांकि प्रतापसिंह का कहना है कि सोने की चूड़ियां जरूर बच गई हैं।