शिवपुरी। शहर के दो अलग-अलग हिस्सों से पुलिस ने दो सटोरियों को सट्टा पर्ची काटते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धारा 151 में गिरफ्तार कर कोतवाली से एसडीएम दफ्तर तक पैदल ले गए।
कोतवाली टीआई अमित भदाैरिया को बताया कि कृष्णपुरम कॉलोनी में सट्टा पर्चियां काट रहे शैलू पुत्र पप्पू राठौर निवासी राठौर मोहल्ला छावनी शिवपुरी को रंगे हाथ पकड़ा है। इसी तरह श्रीराम टॉकीज के पीछे राजेश पुत्र बाबूलाल धाकड़ निवासी फतेहपुर सट्टा पर्ची काट रहा था।
दोनों के कब्जे से पुलिस ने 1700 रुपए कैश भी बरामद किया है। दोनों को पुलिस कोतवाली लेकर आई, फिर धारा 151 के तहत कार्रवाई करने के बाद पुलिस थाने से पैदल चलाकर एसडीएम कार्यालय में पेश किया।