स्कूल शिक्षा विभाग- जिले में 15 शिक्षक स्कूल गोल करते मिले, इनके मिले फोन बंद- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मोबाइल मानीटरिंग के दौरान जहां बुधवार को सिर्फ एक शिक्षक गैर हाजिर मिला था तो वहीं गुरूवार को आंकडा बडकर 15 तक जा पहुंचा। जिले के सबसे बड़े संकुल केंद्रों में से एक खनियाधाना के एकीकृत हायर सेकेण्डरी स्कूल मुहारी में तो गुरूवार को बड़ी संख्या में नियमित व अतिथि शिक्षक गैर हाजिर मिले हैं।

यहां दो उच्च माध्यमिक शिक्षक सुरेश राव कालो व संतोष शर्मा सहित अतिथि शिक्षक पुष्पेंद्र लोधी, राकेश लोधी, मेघा गुप्ता, रेणु योगी, संतोष लोधी, अशोक लोधी व उधम सिंह गैर हाजिर थे। गुरूवार को जिले में 11 अतिथि शिक्षकों सहित कुल 15 शिक्षक गैर हाजिर मिले। बदरवास के हाई स्कूल अगरा में सुबह 11:45 बजे व दोपहर 3:10 बजे स्कूल के प्रभारी व शिक्षकों को फोन लगाए तो उनके फोन बंद मिले।

इधर मोबाइल मानीटरिंग के दौरान अब जिले में संचालित आठ सीएम राइज स्कूलों की मानीटरिंग सुबह 10 बजे से की जाएगी, क्योंकि इनका संचालन समय 10 बजे से है। विभाग का इन स्कूलों पर विशेष फोकस रहेगा।

ये भी मिले गैर हाजिर

गुरूवार को शिवपुरी विकासखंड के हाई स्कूल सतनवाड़ा में दोपहर 11:59 बजे माध्यमिक शिक्षक सुमन माटा व बदन सिंह भोज गैर हाजिर मिले जबकि खनियाधाना के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल सिलपुरा में 12:22 बजे अतिथि शिक्षक वर्षा यादव मौजूद नहीं थीं। वहीं बदरवास के एकीकृत मावि मुढैरी में तीन अतिथि शिक्षक विजय शर्मा, राजकुमार यादव व श्रीपाल यादव गैर हाजिर मिले। सभी गैर हाजिर शिक्षकों के खिलाफ वेतन काटने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।