शिक्षकों को नही कर पा रही है कंट्रोल मोबाइल मॉनिटरिंग, 14 शिक्षक गैर हाजिर मिले- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से करीब 15 दिन पहले शुरू की गई मोबाइल मॉनिटरिंग से लगातार लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी कंट्रोल रूम से जिले के आठों विकास खंडों के रेंडम आधार पर चयनित 50 स्कूलों के शिक्षकों को फोन लगाए गए। इस दौरान सात स्कूल ऐसे मिले जहां 14 शिक्षक गैर हाजिर पाए गए।इनमें शिवपुरी विकासखंड के करमा कलां से लेकर बदरवास के तिलातिली तक के गैर हाजिर शिक्षक कार्रवाई की जद में आए हैं। इस सभी के खिलाफ वेतन काटने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

यहां मापदंड अनुसार नहीं मिले फ्लेक्स

शिक्षकों के फोटो, मोबाइल, पद व यूनिक आई डी अंकित वाले फ्लैक्स बैनर हर स्कूल पर लगाया जाना है पर शनिवार को शिवपुरी के प्रावि धुवानी, प्रावि गंगौरा, प्रावि देवपुरा, मावि क्रमांक-1 पिछोर, मावि भरतपुर पिछोर व प्रावि हसर्रा स्कूलों में शिक्षकों के पहचान वाले फ्लेक्स बैनर मापदंड अनुसार नहीं मिले। इस शालाओं के प्रभारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

ये 14 शिक्षक थे गैर हाजिर

शनिवार को शिवपुरी विकासखंड के प्रावि करमा कलां में 10:49 बजे शिक्षक नवल किशोर स्वर्णकार व करमा खुर्द में 11:02 बजे शाला प्रभारी केशव प्रसाद शर्मा व दीपक चतुर्वेदी मौजूद नहीं थे। वहीं शिवपुरी के ही मावि गढ़ीबरौद में 11:05 बजे अतिथि शिक्षक अशोक शर्मा गैर हाजिर मिले। बदरवास के प्रावि तिलातिली में 3:26 बजे प्राथमिक शिक्षक शशि इकलौदिया, आशा राठौर विजय कुमार यादव गैर हाजिर थे।

वहीं खनियाधाना के मावि बिजरावन में 11:12 बजे प्राथमिक शिक्षक प्रदीप जैन व भूपेंद्र सिंह यादव नदारद मिले। इसी तरह कोलारस के प्रावि गुगवारा में 3:46 बजे शिक्षक नेहा शर्मा, अभिनव भार्गव व अनीता मेहता अनुपस्थित थीं। नरवर के मावि देवरीखुर्द में 4:08 बजे शिक्षक जयप्रकाश पाठक व रेणू राठौर मौजूद नहीं थे।