स्कूल शिक्षा विभाग: मोबाइल मानिटरिंग में मिले 13 शिक्षक स्कूल से गायब, 8 अतिथि- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मोबाइल मॉनिटरिंग के दौरान गुरुवार को विभिन्न विकास खंडों के 50 से अधिक स्कूलों में फोन लगाए गए। इस दौरान पोहरी, खनियाधाना व कोलारस में तीन स्कूल ऐसे मिले जहां 13 शिक्षक गैर हाजिर थे। इनमें आठ अतिथि शिक्षक हैं जबकि पांच नियमित। इन तीन स्कूलों में से कन्या उमावि कोलारस में दोपहर 3:30 बजे सात शिक्षक गैर हाजिर पाए गए। सभी को नोटिस जारी कर वेतन काटने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

तीन स्कूलों में ये 13 गैरहाजिर

पोहरी विकासखंड के मावि धौरिया में दोपहर 10:43 बजे काल किया गया तो अतिथि शिक्षक वीरेंद्र धाकड़, शारदा जैमिनी, बृजेश दोहरे व भूरि लक्षकार गैरहाजिर मिले, जबकि खनियाधाना के प्रावि गुलवारा में 11:25 बजे प्राथमिक शिक्षक रामस्वरूप पाल व सहायक शिक्षक सतीश गुप्ता गैरहाजिर थे।

इधर कोलारस विकासखंड मुख्यालय पर संचालित कन्या हासे स्कूल में दोपहर 3:30 बजे फोन लगाया गया तो यहां सहायक शिक्षक विमलकांता शर्मा, प्राथमिक शिक्षक शहनाज बानो, प्रयोगशाला सहायक सोनिया सेन सहित अतिथि शिक्षक ज्योति राणा, संस्कार मिश्रा, कपिल कुशवाह, दीपमाला परिहार अनुपस्थित मिले। इन सभी के अनुपस्थित होने की पुष्टि वीडियो काल में शिक्षक हरिशंकर खेमरिया ने की।